Xiaomi कम्पनी अपने Redimi note सीरीज की 5g तीन मॉडल के फोन Redmi note 13 5g , Redmi note 13 pro 5g
Redmi note 13 pro plus 5g को भारत में 04-01-2023 को लांच कर रही है भारत में Xiaomi कम्पनी की Redmi की नोट सीरीज दर्शको को खूब पसंद की जाती है स्मार्टफोन अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, जैसा कि दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव माइक्रोसाइट्स द्वारा पुष्टि की गई है।
Redmi note 13 5g:
Redmi note 13 5g की डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो पीछे आपको पॉलीकार्बोनेट फ्रेम्स मिलते है और साथ ही साथ आपको आयर ब्लास्टर दिया है ऊपर की तरफ एक माइक दिया है और 3.5m जैक मिलता है वैसे नीचे की तरफ एक और माइक है जो ड्यूल माइक हो जाता है, टाइप सी पोर्ट और एक ही स्पीकर मिलता है लेफ्ट में आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है यानी आप इसमें 2 सिम या एक सिम और मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं, राइट में पावर बटन उसी में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर जो कि फास्ट है ये फोन बहुत ही स्लिम ट्रिम है 7.6 AA की थिकनेस और 173 ग्रा का है जो बहुत ही स्लिम लगता है हाथ में यूज़ करने पर काफी लाइट वेट लगता है डिस्प्ले की बात करते हैं बहुत ही इंप्रेसिव डिस्प्ले 6.66 इंच की फुल एडी प्लस वाली डिस्प्ले है और यहां पर पंचोल छोटा सा देखने को मिलता है वैसे 120 Ht की आपको उसमें हाईयर रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ में 1000 Hts की इसमें पीक ब्राइटनेस है इसकी आउटडोर विजिबिलिटी भी कमाल की हैं और गोरिल्ला ग्लास 5 की डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन भी दिया हैं अगर ये फ़ोन 15000 की रेंज पर भी आता है तो डिस्प्ले क्वालिटी इसकी बहुत ही अच्छी है परफॉर्मेंस के लिए इसमें है डायमंड सिटी 6080 लेटेस्ट 5g चिपसेट जो कि 6mm पर बेस्ड है
बैटरी की बात करें तो 5000 MAH की बैटरी है 33 वाट की चार्जिंग चार्जर बॉक्स में दिया गया है बैटरी कैपेसिटी अच्छी है और इसमें एक घंटा सवा घंटा लगभग लग जाएगा इसको फुल चार्ज करने के लिए, लेकिन जितना भी हमने यूज किया है उतना बैटरी अच्छा बैकअप दे रहे है कैमरे की बात करते हैं आपको 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का एक अलग से सेंसर दिया है अल्ट्रा वाइड सेंसर इसमे नही मिलता और साथ में मैक्सिमम फुल एडी वीडियो ही शूट कर सकते हैं वो भी 30fps पे, 60fps भी नहीं है और आपको 16 मेगापिक्सल की सेल्फी यहां पर भी फुल एचडी 30fps दोनों में आपको वैसे रियर सेल्फी में एआईए दिया है कैमरे में कुछ इंटरेस्टिंग फीचर्स दिए हैं पोर्ट्रेट है नाइट वगैरह है लेकिन नाइट मोड नाइट में मतलब सेल्फी में नहीं है बाकी तो काफी सारे फीचर्स है जिसका फायदा उठा सकेंगे लेकिन फोटोज देखेंगे ओवरऑल रियर कैमरे से अच्छे हैं ह्यूमन पोर्ट्रेट शॉट्स भी अच्छे हैं 6gb रैम और 128gb स्टोरेज मिलते हैं
Redmi note 13 5g pro :
इस फोन की प्राइस लगभग 22 से 23000 के बीच में होने वाली है और इस प्राइस रेंज में हमें इस फोन के अंदर 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलता है उतना ही नहीं इसमे Snapdragon 7s Gen 2 भी देखने को मिलता है तो यह भी प्रोसेसर कितना पावरफुल है और ये भीबॉक्स के अंदर हमें सिम इजेक्टर पिन उसके साथ 67 वाट का फास्ट चार्ज भी देखने को मिलता है ऊपर के साइड में हमें हेडफोन जैक का सपोर्ट देखने को मिलता है उसके साथ आयर
ब्लास्टर का सपोर्ट हैं और बाकी नीचे के साइड में सीम ड्रे वगैरह देखने को मिलता है वेट की भी बात करें तो 187 ग्राम का ये फोन देखने को मिलता है बेजल लेस यहां पे हमें फ्रंट डिजाइन देखने को मिलती है हां यहां पे हमें एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है तो ओवरऑल डिजाइन काफी सही है इन्होंने बेजल
लेस एमोलेड डिस्प्ले दिया है और ब्राइटनेस 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने मिलती है ब्राइटनेस ऐसे ही 1200 – 1300 नीट्स ही रहती
है फोन के अंदर हमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट हमें देखने को मिलता है
ये इंडिया में आने के बाद डायरेक्टली 5g को सपोर्ट करेगा, इसके अंदर 5g स्पीड भी फास्ट देखने को मिल रहा हैं अब बात आती है
कैमरे की 200 मेगापिक्सल मिलता है 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 16 मेगापिक्सल की सेल्फी मिलती है चार्जिंग स्पीड की बात करें तो 67 वाट का फास्ट
चार्जर आता है तो फोन लगभग 45 मिनट्स के ऊपर लगाता है फुल चार्ज होने में, बैटरी बैकअप एंड चार्जिंग स्पीड सही है इसमे ड्यूल स्टीरियो स्पीकर वाइब्रेशन मोटर 95g के बैंड्स और बेटर बैटरी लाइफ तो ये सारी चीजें यार बहुत ही अच्छा बनाती है
Redmi Note 13 pro Plus 5g :
इसके फर्स्ट लुक की बात करे तो साइड से कर्व वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है तो मतलब फोन को आप ग्रिप करोगे तो अच्छा लगेगा जो आपको एक प्रीमियम फील दे देगा और यहां पे अगर हम बात करते हैं बटन स्पोर्ट्स की तो जो राइट साइड है लेके आता है पावर बटन ठीक ऊपर है वॉल्यूम रॉकर ऊपर
हमारे पास में आईआर ब्लास्टर भी है, सेकेंडरी माइक्रोफोन भी है और स्पीकर ग्रिल भी है स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट है
इसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप है जहां पे जो प्राइमरी कैमरा है जो 200 मेगापिक्सल्स का मिलता है फिर 8 मेगापिक्सल्स का अल्ट्रा वाइड मिलेगा और 2
मेगापिक्सल का एक मैक्रो कैमरा भी है 200 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश है और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ में full hd plus सर्टिफाइड ये डिस्पले दिया है पंचल स्टाइल में लगा है 16 मेगापिक्सल्स का सेल्फी कैमरा, इसमे आपको फ्लैगशिप डिस्प्ले और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और मीडीयाटेक का डायमन सिटी 7200 अल्ट्रा, प्रोसेसर और परफॉर्मेंस डेफिनेटली बहुत अच्छी है जो बेस रैम का इसमें ऑप्शन है वो 12gb का है और जो बेस स्टोरेज का ऑप्शन है वो 256gb का है जो कि फिर एक वेरिएंट आता है 12gb – 512gb और जो टॉप एंड वेरिएंट है वो आता है 16gb रैम के साथ में और 512gb की
स्टोरेज के साथ में, बैटरी 5000 MAH की मिलती है, बैटरी 120 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जहां पे स्क्रीन पे गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी है तो मतलब डेफिनेटली फील्स लाइक कि आपको एक बजट में एक फ्लैगशिप वाला एक्सपीरियंसदेने की कोशिश की है