Homeबिजनेस - फाइनेंसInfosys कंपनी को लगा बड़ा झटका जानिए ऐसा क्या हुआ ?

Infosys कंपनी को लगा बड़ा झटका जानिए ऐसा क्या हुआ ?

Infosys कंपनी को लगा बड़ा झटका:

Infosys की तरफ से  23 दिसम्बर 2023 को Infosys में घोषणा हुई है की 1.5 बिलियन की डील थी जो Infosys ने एक कंपनी के साथ डील की थी एक MOU साइन किया था और अब उस MOU को कैंसिल कर दिया गया है और ये डील AI (Artificial intelligence) से सम्बंधित थी और ये 15 साल की डील थी जो कि सितंबर 2023 में अनाउंस हुई थी लेकिन अब वो डील कैंसिल हो गई है Infosys के लिये यह एक बहोत बड़ी डील थी, 1.5 बिलियन का मतलब 12 हजार करोड़ रुपये की डील थीं दो हफ्ते पहले ही उनके CFO नीलंजन रॉय ने रिजाइन कर दिया था जो कि एक नेगेटिव न्यूज़ है इंफोसिस के लिए, उनके रेजिग्नेशन काफी महंगा पड़ते हुए देखने को यहां पे मिल रहा है और उसके बाद अब लोगों को ये इतनी बड़ी डील कैंसिल होती हुई नजर आ रही है ये एक बहुत ही बड़ी न्यूज़ है


Infosys वो अभी भी वापस नहीं आई है उसने अभी तक रिकवर नहीं किया है इससे हो सकता है पूरे के पूरे आईटी सेक्टर पे भी असर पड़ जाए और इसी वजह से दो दिन पहले आप देख सकते हो जब एक्सेंचर की कमेंट्री ऑलरेडी आ चुकी थी उसके बाद अपने एलीट मेंबर्स के साथ शेयर की थी कि जिसमे कहा गया अब यहां पे पुट सेलिंग की अपॉर्चुनिटी ना ढूंढे तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि अभी जो एक्सेंचर की कमेंट्री आई है उससे यहां पे आईटी सेक्टर का माहौल जो है वो खराब हो गया है और अभी क्योंकि नेक्स्ट क्वार्टर चालू होने वाला है जनवरी फर्स्ट वीक से आप लोगों को पता ही है वहां पे सबसे पहले आईटी सेक्टर के रिजल्ट्स आते हैं तो हो सकता है रिजल्ट्स में कुछ ऐसा आ जाए कि वहां पे मार्केट सरप्राइज हो जाए और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट चालू हो जाए रिजल्ट्स के बाद बहुत बड़े-बड़े मूवमेंट देखने को मिलते हैं आप लोगों ने देखा ही होगा स्पेशली पिछले कुछ क्वार्टर्स में अगर आप देखोगे तो AI से रिलेटेड डील थी अगर AI से रिलेटेड डील्स भी कैंसिल हो जाएंगी तो आईटी सेक्टर के साथ तो यहां पे प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments