Dunki Movie box office collection day 5 : 

शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने सिनेमाघर में दस्तक दे दी है और काफी तेजी से कमाई करती हुई नजर आ रही है बता दे की डंकी 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी । पठान और जवान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ये शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है हालांकि पठान और जवान के मुकाबले इस फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है जिसका कारण साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार है

  • Who is the director of the movie Dunki ?

Rajkumar Hirani के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी लोगो को खूब पसंद आ रहा है राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई एम बी बी एस, लगे रहो मुन्ना भाई, पी के और संजू जैसे सुपरहिट फिल्म के लिए जाने जाते है ।
अगर डंकी फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करे तो इसमें मुख्य रोल में आप को Shahrukh khan ,Taapsee Pannu, Vicky Kaushal, Boman Irani दिखाई देंगे!

 

  • Box Office Collection of Dunki Movie Day 5:

डंकी दुनिया भर में टोटल 2300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और यह 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म है और इसका बजट 120 करोड़ बताया जा रहा है
अगर हम इसके इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो डंकी ने पहले दिन 29.7Cr का बिजनेस किया था और वर्ल्डवाई 58 करोड़ का बिजनेस किया था यदि दूसरे दिन की बात करे तो दूसरे दिन शुक्रवार को रफ्तार कुछ धीमी हुई और 20 Cr का बिजनेस हुवा वही तीसरे दिन फिल्म में कुछ उछाल दिखा और तीसरे दिन फिल्म ने 25.6 Cr कमाया और चौथे दिन रविवार को फिल्म ने 30.8 Cr की बम्फर कमाई की ओर इंडिया में फिल्म ने लगभग 106 करोड़ का अब तक बिजनेस कर चुकी है और वर्ल्डवाई 211 करोड़ कमा चुकी है और आज पचवा दिन क्रिसमस के मौके पर अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म लगभग 31 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here