swini khara married

चाइल्ड आर्टिस के दौर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस Swini Khara ने आज अपने बॉयफ्रेंड “उर्वीश” के साथ शादी के बंधन में बन्ध गयी जी हां Swini Khara ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली, swini khara ने अपने कैरियर की शुरुआत फ़िल्म ‘Cheeni Kum’ और ‘Paathshaala’, Parineeta, Chingaari, जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है जो सीरियल “बा बहू और बेबी”, ‘दिल मिल गए’ और जिंदगी खट्टी मेटी जैसे टीवी शोज में भी काम किया है!

 

Swini Khara ने 26 दिसंबर को जयपुर में अपने मंगेतर “उर्वेश देसाई” के साथ सात फेरे लिए, स्विनी ने अपने शादी में वह रेड एंड पिंक कलर का हैवी एंबलिश लहंगा पहने और साथ ही जड़ाऊ गहने पहने बहुत प्यारी लग रही थी स्विनी ने अपने इस खास दिन के लिए रेड एंड पिंक कलर का हैवी एलिस्ट लहंगा पहना था जिसमें हर तरफ जटिल फ्लोरल एंब्रॉयडरी थी जो कट दाना मिरर और जरी के काम से सजा था  उनके दुप्पटे पर जिस पर गोल्डन कढ़ाई की हुई थी और उनके होने वाले पति ‘उर्वीश’ के नाम का पहला अक्षर भी लिखा हुआ था इसी के साथ उन्होंने पन्ना स्टेटेड स्टेटमेंट चोकर मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका, माथा पट्टी और पिंक जोड़े के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया तो वही दूसरी और स्विनी के दूल्हे राजा उर्विन अपने इस खास दिन के लिए वाइट रवानी पहनी थी उन्होंने मैचिंग पेंट और एक सफेद पगड़ी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया मोतियों का हार और सफेद जूतियां पहने वह एकदम महाराजा स्टाइल में नजर आए!

स्विनी की शादी की रस्मों की तस्वीरें भी सामने आई जिसने फैंस का दिल जीत लिया शादी का हर एक पल बेहद खूबसूरत और प्यारा था फूलों की चादर के नीचे स्विनी ब्राइडल एंट्री करती है उनका इंतजार करते उर्वेश भी डांस करते हुए नजर आए दोनों को पारंपरिक डांस परफॉर्मेंस के बीच एक दूसरे को वरमाला पहनाया फिर साथ ही स्विनी और उर्वीश के फेरे और सिंदूर दान के रस्मों को पूरा किया, स्विनी ने महज 25 साल की उम्र में शादी कर ली है और इसी साल 1 मार्च को उर्वीश के साथ सगाई भी की थी कपल की शादी की रस्में जयपुर में हुई हल्दी मेहंदी और संगीत की रस्में भी हुई थी!

Swini Khara के होने वाले पति उर्वीश के बारे में बात करें तो वह पैसे से मैकेनिकल इंजीनियर और लीनियर मोशन स्पेशलिस्ट हैं वह सुपर स्लाइड्स नाम की कंपनी के डायरेक्टर भी है कुर्वेस मुंबई के ही रहने वाले हैं तो वही स्विनी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2005 से एक्टिंग कर रही है 2005 में स्विनी ने फिल्म ‘परिणिता’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था तो वहीं ‘बा बहू और बेबी’ टीवी सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था स्विनी खरा को 2016 में फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी‘ में भी देखा गया अपने 11 साल के लंबे करियर में स्विनी ने 11 फिल्में और चार टीवी शोज किए हैं  फिलहाल स्विनी तो एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए रखा है अब आगे देखना होगा कि स्विनी आगे किसी सीरियल या फिल्मों में नजर आती है या नही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here